Bihar Election 2020 : Kanhaiya Kumar का CM Nitish पर हमला,कही ये बात | वनइंडिया हिंदी

2020-10-24 399

Kanhaiya Kumar, former president of JNU's student union and CPI leader, started campaigning in Bihar on Friday during which Kanhaiya Kumar has fiercely attacked the Nitish government. While campaigning in support of RJD candidate Rajvanshi Mahats in Khodavandpur, Kanhaiya Kumar has said that this time the cross-border battle is through and it is not a fight of face but a battle of policy and destiny. Kanhaiya said that this time five allies of the Grand Alliance are capable of overthrowing the Pandava government

जेएनयू के छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष और सीपीआई नेता कन्हैया कुमार ने शुक्रवार को बिहार में चुनाव प्रचार का आगाज किया.इस दौरान कन्हैया कुमार ने नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला है. खोदावंदपुर में आरजेडी उम्मीदवार राजवंशी महतों के समर्थन में प्रचार करते हुए कन्हैया कुमार ने कहा है कि इस बार आर-पार की लड़ाई आर-पार की है और ये चेहरे की लड़ाई नहीं बल्कि नीति और नियत की लड़ाई है. कन्हैया ने कहा कि इस बार महागठबंधन के पांच सहयोगी पांडव सरकार को उखाड़ फेंकने में सक्षम है

# BiharElection2020 #KanhaiyaKumar #NitishKumar

Videos similaires